बिरादरी के मान मान के साथ किसी किस्म का समझौता नहीं : कमलजीत सिंह सैनी Rajinder Maddy | Sep 24, 2016 | Hoshiarpur होशियारपुर। आल इंडिया सैनी सेवा समाज की जिला होशियारपुर ईकाई की एक बैठक जिला प्रधान कमलजीत सिंह भूप्पा सैनी की अध्यक्षता में गांव कक्कों में आयोजित हुई। जिसमें सैनी बिरादरी की जिला लीडरशिप के साथ भारी सं या में बिरादरी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सैनी बिरादरी को पंजाब सरकार द्वारा बी.सी. श्रेणी में शामिल करने के फैसला का कड़ा रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कमलजीत सिंह भूप्पा ने कहा कि पंजाब सरकार सैनी समाज के मान स मान के साथ जो खिलवाड़ कर रही उसे किसी भी किस्म पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने बिरादरी पर अपने बी.सी. श्रेणी में शामिल करने वाले फैसला को जल्द वापस न लिया तो पूरे पंजाब में अकाली-भाजपा राजनीतिक पार्टियों को इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमल चौधरी ने कहा कि बिरादरी के मान स मान से ऊपर समाज में कोई भी चीज अहमियत नहीं रखती। उन्होंने पूरी बिरादरी को एकजुट होने का आह्वान किया और पंजाब सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द अपने किए गए फैसले को वापस ले। इस अवसर पर सैनी जागृति मंच के पंजाब प्रधान कुलवंत सिंह सैनी, नितिन सैनी, सुरजीत सिंह सैनी, कृपाल सिंह सैनी, लखविंदर सिंह लक्खी सैनी, सर्बजीत सिंह सैनी, परमजीत सिंह सैनी, संदीप सैनी, हरपाल लाडा, जसपाल सैनी, जतिंदर सिंह सैनी, गुरप्रीत सिंह सैनी, अनूप सैनी, गुरविंदर सैनी, प्रेम सैनी, अशोक सैनी, विनोद सैनी, विवेक सैनी, बी.आर. सैनी, प्रो. तेजा सिंह सैनी, भारत सैनी, भूषण कुमार सैनी, कुलदीप सैनी आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान जिला प्रधान कमलजीत सिंह भूप्पा सैनी, पूर्व सांसद कमल चौधरी, कुलवंत सिंह सैनी, संदीप सैनी व अन्य। ![]() Courtesy: Jangatha Times. |